दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

ओखला: शिकायतकर्ता की मदद से पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने दो स्नैचरों को पकड़ा - DCP South East RP Meena

दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण दिल्ली पुलिस दिन-रात पेट्रोलिंग कर रही है, इसी बीच ओखला थाना पुलिस टीम ने 2 स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 1 मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है.

Delhi police arrested 2 snatchers in Okhla
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jul 30, 2020, 9:49 PM IST

नई दिल्ली: ओखला थाने के पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आस मोहम्मद उर्फ आशु और हिमांशु के रूप में हुई है. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और एक स्नैच मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

दिल्ली पुलिस ने ओखला में 2 स्नैचरों को गिरफ्तार किया


डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 29 जुलाई को शिकायतकर्ता ने ओखला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि जब वह पैदल अपने घर जा रहे थे और जब वह ईएसआई हॉस्पिटल के पास पहुंचे, तभी 3 लोग मोटरसाइकिल पर सवार उनका मोबाइल छीन कर भागने लगे. लेकिन शिकायतकर्ता ने उनको पकड़ लिया और सहायता मांगने लगे. जिसके बाद पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस जांच में आरोपियों की पहचान आस मोहम्मद उर्फ आशु और हिमांशु के रूप में हुई. वहीं उनमें से एक आरोपी भागने में कामयाब रहा. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि उनके पास कोई काम नहीं था. जिसके बाद वह जल्द पैसा कमाने के लिए अपराधिक वारदातों में शामिल हो रहे थे. वहीं पुलिस इनके तीसरे साथी को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details