ओखला: पुलिस टीम की गिरफ्त में दो बदमाश, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद - delhi police
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच ओखला थाने की पुलिस टीम ने पब्लिक की मदद से दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जो एक व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे थे.
![ओखला: पुलिस टीम की गिरफ्त में दो बदमाश, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद Delhi police arrested 2 snatchers in Ohkla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8107086-594-8107086-1595292476773.jpg)
ओखला थाना
नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला थाने की पुलिस टीम ने पब्लिक की मदद से दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सम्मान और कपिल के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
पुलिस ने पब्लिक की मदद से दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया