नई दिल्ली: द्वारका सब डिविजन के एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने एक शातिर कार चोर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी तलाश छावला थाने की पुलिस टीम को थी. द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार गिरफ्तार किए गए कार चोर में विशाल और उसका साथी विकास उर्फ कैंची हैं, ये दोनों नजफगढ़ और पालम इलाके के रहने वाले हैं.
द्वारका: हथियार सहित 2 गिरफ्तार, रेंट पर कार लेकर हुआ था फरार
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
इन्हें द्वारका एसीपी राजेन्द्र सिंह की देखरेख में एसएचओ आर श्री निवासन, सब इंस्पेक्टर विवेक मंडोला और एएसआई रंधावा की एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने सेक्टर 19 के पास ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस टीम ने लोडेड कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
साथ में एक्सयूवी कार भी बरामद की, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर यह चला रहे थे. गाड़ी पंजाब नंबर की थी, लेकिन नंबर उस पर हरियाणा का लगा रखा था. पूछताछ में पता चला कि बरामद की गई कार पिछले साल जूम कार कंपनी से रेंट पर ली गई थी, लेकिन उसके बाद विशाल ने इस कार को वापस नहीं किया.