दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली कैंट: पुलिस ने 2 स्नैचरों को किया गिरफ्तार, कई मोबाइल फोन बरामद - साउथ वेस्ट दिल्ली डीसीपी देवेंद्र आर्य

दिल्ली में लागातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र से 2 स्नैचरों को गिरफ्तार किया है.

Delhi police arrested 2 snatcher in Delhi cantt
दिल्ली कैंट थाना पुलिस

By

Published : Jul 21, 2020, 8:57 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी केदिल्ली कैंट थाने की पुलिस टीम ने बाइक पर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस टीम ने तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. इन दोनों स्नैचरों की पहचान सत्यनारायण और मोहित के रूप में हुई है, जो संगम विहार इलाके के रहने वाले हैं.

पुलिस ने 2 स्नैचरों को गिरफ्तार किया
साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी देवेंद्र आर्य के अनुसार दिल्ली कैंट के सुब्रतो पार्क पुलिस पोस्ट पर पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. जिसमें पीड़ित युवक ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया है. हालांकि इस दौरान उसने पब्लिक की मदद से एक बदमाश को पकड़ भी लिया है. जबकि दूसरा किसी तरह भागने में कामयाब हो गया.

कॉल मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

पीसीआर कॉल मिलते ही पेट्रोलिंग कर रहे दिल्ली कैंट थाने के एसएचओ जगदीश, हेड कॉन्स्टेबल चेतराम, हेड कॉन्स्टेबल यशवंत सिंह और कॉन्स्टेबल उमेश मौके पर पहुंचे. जहां से उन्होंने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से उसके पास से एक मोबाइल फोन और उसकी स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की.

दे चुके है कई वारदात को अंजाम

पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि उसने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है. लेकिन इस बार वह पहली बार पकड़ा गया है. पुलिस टीम ने इसकी निशानदेही पर इसके दूसरे साथी मोहित को भी उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से भी एक एप्पल 7 प्लस मोबाइल फोन और एक हॉनर मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ दिल्ली कैंट थाने में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही बरामद मोबाइल फोन की जांच कर रही है कि यह फोन किसके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details