दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

साउथ ईस्ट दिल्ली: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक अब भी फरार - delhi crime

दिल्ली में बढ़ती वारदातों को देखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल औजार भी बरामद किया है.

Delhi police arrested 2 robbers in  pul parhladpur
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

By

Published : Jul 14, 2020, 8:07 AM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर पुर थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से घर को तोड़ने वाला औजार बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप और सुनील के रूप में हुई है.

पुलिस मे चोरों को किया गिरफ्तार

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि पुल प्रह्लादपुर थाने में शिकायतकर्ता ने 8 जुलाई को शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके घर से ज्वेलरी और कैश लगभग ₹60000 चोरी किए गए हैं. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी देखनी शुरू की और उसकी मदद से पुलिस को कुछ सुराग मिला.

जिसके बाद 12 जुलाई को पुलिस ने सूचना के आधार पर लाल कुआं इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. जिसकी पहचान संदीप के रूप में हुई. आरोपी सीसीटीवी में दिखे आरोपी के जैसा लगा, जिसके बाद पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद उसके दूसरे साथी सुनील को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में तीसरा आरोपी बंटी फिलहाल फरार बताया जा रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details