नई दिल्ली:राजधानी में क्राइम लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच बवाना थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके नाम राहुल और दीपक हैं, यह दोनों ही बदमाश सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं. यह बवाना और आसपास के इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. उनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, स्कूटी, एक कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
दिल्ली पुलिस ने बवाना में 2 अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया कई लूट की वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
शिकायतकर्ता के मुताबिक बवाना ग्रामीण गौशाला के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे नीले रंग की स्कूटी पर 2 लड़के आए और उसका रास्ता रोककर उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर पीड़ित की बाइक भी ले गए. जिसकी शिकायत उसने पीसीआर टीम से की, जिस पर पीसीआर ने तुरंत इलाके की पुलिस को इस बारे में बताया.
गिरफ्तारी से कई मामलों का हुआ खुलासा
इसी बीच बीट स्टाफ हेड कांस्टेबल जसवीर और कांस्टेबल दिनेश ने देखा कि दो लड़के जो कि एक मोटरसाइकिल और नीले रंग की स्कूटी पर आ रहे हैं. उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुके और वहां से भागने लगे. जिनका पीछा कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की वाहन सहित एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए. पुलिस लगातार इन लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस राहुल पर दर्ज 10 और दीपक पर 13 मामलों के खुलासे का दावा भी कर रही है.