नई दिल्ली:राजधानी में अवैध शराब की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसके लिए दिल्ली पुलिस अवैध शराब की सप्लाई को रोकने के लिए पूरी तरीके से मुस्तैदी से जुटी हुई है. ऐसा ही एक मामला राजधानी के उत्तरी बाहरी जिले का है. जिसमें दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है.
Outer Delhi: अवैध शराब की तस्करी करने वाले 2 गिरफ्तार - Outer Delhi yamunapar
दिल्ली में उत्तरी बाहरी जिला के दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 190 क्वार्टर बोतल अवैध शराब बरामद की है और पुलिस इनसे आगे की पूछताछ कर रही है.
हरियाणा से लाकर बेचते थे अवैध शराब
ताजा मामला दिल्ली के नरेला और बवाना थाना इलाके का है. यह दोनों ही थाने हरियाणा बॉर्डर से बिल्कुल जुड़े हुए हैं. यहां बड़ी आसानी से हरियाणा से अवैध शराब लाकर राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बेची जा रही है. ऐसे ही मामले में पुलिस ने हरियाणा से लाकर अवैध शराब बेचने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला दिल्ली के नरेला थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने अनिल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 100 क्वार्टर बोतल अवैध शराब बरामद की है.
दूसरा मामला बवाना थाना इलाके का है, जहां पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने सूरज नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से 90 क्वार्टर बोतल अवैध शराब बरामद की है. दोनों ही थाना पुलिस लगातार इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे इस पूरी चेन का खुलासा कर बाकी लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकें.