नई दिल्ली:छावला थाने की पुलिस टीम ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1500 ग्राम गांजा बरामद किया गया और साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी भी जब्त की गई है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान भगत सिंह और अमरजीत उर्फ काले के रूप में हुई है.
छावला: पुलिस ने 2 ड्रग तस्करों को किया अरेस्ट, 1500 ग्राम गांजा बरामद - Delhi news
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 1500 ग्राम गांजा बरामद किया है.
दिल्ली पुलिस
1500 ग्राम गांजा किया गया बरामद
जब आरोपी की तलाशी ली गई तो इनके पास से 1500 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद इन दोनों पर छावला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, आरोपी भगत सिंह पर पहले से ही 8 मामले दर्ज हैं, जबकि अमरजीत उर्फ काले पर एक मामला दर्ज है. जिसके बाद पुलिस ड्रग सप्लायर का पता लगाने में जुट गई है.