दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली पुलिस ने समयपुर बादली में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद - दिल्ली क्राइम

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इन्हीं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस जगह-जगह पर पेट्रोलिंग चेकिंग कर रही है. इसी कड़ी में समयपुर बादली थाना पुलिस ने बाइक चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Delhi Police arrested 2 crooks in Samaypur Badli
समयपुर बादली पुलिस

By

Published : Jul 9, 2020, 9:41 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के समयपुर बादली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी और लूट की वारदातें बढ़ती जा रही थी. खासतौर पर चलते लोगों को बदमाश अपना निशाना बनाते हैं और बड़ी आसानी से मौका ए वारदात से फरार हो जा रहे थे. इन्हीं सब वारदातों को रोकने के लिए समयपुर बादली थाना इलाके की पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ टीम जगह-जगह पर पेट्रोलिंग कर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी.

पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसी कड़ी में समयपुर बादली में बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डिफेक्टिव नंबर प्लेट की बाइक को रोककर उस पर सवार दोनों लोगों से पूछताछ की, तो वह बाइक के कागजात नहीं दिखा सकें.

पूछताछ करने के दौरान मालूम पड़ा कि बाइक लूटी गई है. पुलिस ने इन दोनों आशीष और आशु नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इनसे लगातार पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे कई और वारदातों का खुलासा किया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details