नई दिल्ली:द्वारका जिला के नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने दो घोषित बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, जो पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहे थे. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, इन दोनों की पहचान संदीप उर्फ पिन्नू और प्रफुल्ल समल के रूप में हुई है.
नजफगढ़: गैंगरेप केस में फरार दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - Najafgarh Police Team
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो गैंगरेप के एक मामले में शामिल थे. जिसके बाद इन पर पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए दो घोषित अपराधी
छापेमारी कर दोनों को दबोचा
यह दोनों गैंगरेप के एक मामले में शामिल थे, जिसके बाद इन पर पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. परंतु जब यह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए, तो इन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया और तभी से पुलिस को इनकी तलाश थी. नजफगढ़ पुलिस टीम को इन दोनों बदमाशों के बारे में सूचना मिली जिसके बाद एसएचओ सुनील कुमार की देख-रेख में पुलिस टीम ने छापेमारी कर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.