दिल्ली

delhi

कालकाजी: पुलिस ने नाबालिग सहित दो चोरों को पकड़ा, एक चोरी की स्कूटी भी बरामद

By

Published : Nov 1, 2020, 12:47 AM IST

दिल्ली में लूट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिला के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. जिनके पास से पुलिस ने एक चोरी की स्कूटी और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

Delhi police arrested 2 accused including a minor in Kalkaji
पुलिस ने नाबालिग सहित दो चोरों को पकड़ा

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिला के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. इसके साथ ही उनके पास से एक चोरी की स्कूटी और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है.

अपराध को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस काफी सक्रीय हो गई है. चोरी और लूट की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसीपी गोविंद शर्मा ने कालाकाजी थाने के एसएचओ संदीप घई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

चोरी की स्कूटी भी की बरामद

जिसके बाद पुलिस टीम जब एनएसआईसी पिकट पर ड्यूटी कर रही थी. तभी इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक लाल रंग की स्कूटी पर दो संदिग्ध युवकों को देखा. जब उन्हें जांच के लिए रोका गया, तो चैकिंग के दौरान स्कूटी के कागज देखे, तो वह कागज स्कूटी नंबर से मैच नहीं किए.

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. आरोपियों के पास तीन मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए है. इसके साथ ही आरोपि की पहचान राहुल दुबे और एक की पहचान नाबालिग के रुप में कि गई हैं, जो दिल्ली के हरकेश नगर के रहने वाले है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details