नई दिल्ली:साउथ ईस्ट जिले के ओखला थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान तुगलकाबाद निवासी विक्की सिंह और मुकुल झा के रूप में हुई है. उनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है.
ओखला: पुलिस ने दो बदमाशों को किया अरेस्ट, मोबाइल सहित चोरी की बाइक बरामद - दिल्ली में क्राइम
दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी क्रम में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
डीसीपी का क्या है कहना
डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि 14 जुलाई को सरिता विहार अंडर पास के पास पुलिस पिकेट लगा तैनात थी, तभी बाइक सवार दो लड़के आते हुये दिखाई पड़े. पुलिस ने उन्हें रोकने को कहा तो वह यू-टर्न ले कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया. जिसके बाद जांच के दौरान उनके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसके साथ ही एक मोबाइल भी बरामद हुआ, जो ओखला इलाके से छिना गया था. पूछताछ में पता चला कि वह सिर्फ आठवीं तक पढ़े हैं और जल्द पैसे कमाने के लिए लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने लगे थे.
गिरफ्तार आरोपी मुकुल पर पहले से पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि विक्की पर पहले से दो मामले दर्ज है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.