दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मालवीय नगर: पुलिस ने चोरी के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में लगातार चोरी और लूट के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम फारुख और रिंकू हैं.

Delhi Police arrested 2 accused in Malviya Nagar
मालवीय नगर थाना पुलिस

By

Published : Jul 25, 2020, 12:25 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने एक स्नैचिंग की घटना को महज 2 घंटों के अंदर सुलझा लिया. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फारुख और रिंकू के रूप में हुई है.

चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि 23 जुलाई को एक महिला ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि जब आप पंचशील विहार की तरफ से आ रही थी और त्रिवेणी कंपलेक्स तरफ जा रही थी तभी उसके पीछे से 2 लड़के आए और उन्हें थप्पड़ मारा और उनका मोबाइल फोन और चश्मा छीन लिया और चिराग दिल्ली की ओर भाग गए.

मालवीय नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई रितेश, एएसआई प्रवीण, कॉन्स्टेबल मुकेश, हेड कॉन्स्टेबल योगेश और हेड कॉन्स्टेबल संजीव, कॉन्स्टेबल हिम्मत और आकाश शामिल थे. अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद से दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और आरोपियों को हौज रानी से गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान फारुख और रिंकू के रूप में की गई है और दोनों आरोपी मालवीय नगर के रहने वाले हैं साथ ही दोनों आरोपियों के पास से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन और एक स्कूटी को भी बरामद करने में दिल्ली पुलिस ने सफलता हासिल की है.

आरोपी फारुख के ऊपर पहले से ही एक मामला मालवीय नगर थाने में दर्ज हैं और वहीं दूसरे आरोपी रिंकू पहले डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था. लेकिन लॉकडाउन के चलते वह बेरोजगार हो गया और अब स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने लगा. दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 2 मामले को भी सुलझा लिया है और दोनों आरोपी से भी लगातार दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details