नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही इनके पास से पुलिस टीम ने अवैध शराब की विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की 500 बोलतें के साथ अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रतिक सिंघल और मोहित कुमार के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली और यूपी के गाजियाबाद जिले के रहने वाले बताए जा रहे है.
ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि नए साल की पूर्व संध्या के दौरान इलाके में विदेशी शराब की तस्करी होने वाली है. जानकारी मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी विजय चंदेल ने ग्रेटर कैलाथ थाने की एसएचओ रितेश कुमार ने एसआई अनिल कुमार, एसआई लक्ष्मण चौधरी , एएसआई अतर सिंह हेडकॉन्स्टेबल लेखराज और कॉन्स्टेबल संदीप के साथ मिलकर एक टीम गठित की गई.