नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने मनी चेंजर से 40000 रुपये लूट के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक पिस्टल, चार कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रघुवीर सिंह और धर्मजीत सिंह के रूप में हुई है.
पिस्टल के नोक पर की लूट
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि बदरपुर थाने को पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें बताया गया था कि पिस्टल के नोक पर ₹40000 लूटे गए हैं. शिकायतकर्ता के शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
मामले को गंभीरता को देखते हुए एसएचओ बदरपुर विजयपाल दहिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की और मौके के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला गया. जिसके बाद पुलिस को एक मोटरसाइकिल के बारे में पता चला, जिसमें पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर आ रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली. तो उनके पास से पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद भी हुए हैं.
पुलिस का दो मामले सुलझाने का दावा
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिल को फरीदाबाद इलाके से लूटा था. साथ ही उन्होंने मनी चेंजर से पिस्टल के बल पर लूटने की बात को भी कबूला. साथ ही उन्होंने ने पुलिस पूछताछ में बताया कि रोहित सिंह नाम के व्यक्ति से पिस्टल खरीदा था, जो फिलहाल जेल में हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामले सुलझाने का दावा किया है.
ये भी पढ़े:-बदरपुर थाना पुलिस ने चोरी की कोशिश के आरोप में 3 महिलाओं को पकड़ा
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी रघुवीर सिंह छठी क्लास तक पढ़ा है और उसके ऊपर पहले से 10 मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी धर्मजीत सिंह योगा टीचर बताया जा रहा है, इसके ऊपर पहले से एक मामला दर्ज पाया है. फिलहाल इस पूरे मामले में बदरपुर थाने की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.