नई दिल्ली:अनलॉक 1 को आज 20 दिन पूरे हो रहे हैं और ऐसे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार सतर्क है. इसी क्रम में छावला पुलिस अलग-अलग पिकेट और एटीएम पर तैनात नजर आई.
अपराध को कम करने दिल्ली पुलिस हुई सतर्क, रात को भी कर रही चेकिंग - crime in delhi
अनलॉक-1 की शुरुआत होने के बाद दिल्ली में क्राइम का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा.ऐसे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस पहले से अधिक सतर्क है. इसी कड़ी में छावला पुलिस टीम रात के समय पिकेट चेकिंग के साथ एटीएम के बाहर भी तैनात है.
![अपराध को कम करने दिल्ली पुलिस हुई सतर्क, रात को भी कर रही चेकिंग Delhi Police alert at pickets and atm's in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7696568-5-7696568-1592645606042.jpg)
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस रात के समय में भी पिकेट और एटीएम पर तैनात
एटीएम पर पुलिस टीम अलर्ट
छावला पुलिस टीम रात के समय पिकेट चेकिंग के साथ एटीएम के बाहर भी तैनात है जिससे कोई रोक-टोक ना होने के कारण बदमाशों का हौसला ना बढ़े और वह चोरी और लूटपाट जैसी किसी वारदात को अंजाम ना दें. इस तरह बदमाशों के गलत इरादों को नाकाम करते हुए पुलिस टीम आम नागरिकों को भी ऐसी किसी वारदात का शिकार होने से सुरक्षित रख सकती है.