दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: शराब तस्करों के पीछे लगी PCR, स्कूटी छोड़कर फरार हुए बदमाश - ईएसआई अस्पताल

दिल्ली में अवैध शराब की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी क्रम में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो स्कूटी से 460 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

Delhi PCR team recovered 460 quarters of illegal liquor from two scooties
पीसीआर

By

Published : Jul 20, 2020, 2:34 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी मेंअवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस दिन-रात सड़को पर मुस्तैद है. जिससे कि अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर नजर रखी जा सके और बढ़ते क्राइम को भी कम किया जा सके.

शराब तस्करों के पीछे लगी पीसीआर

इसी कड़ी में रात के अंधेरे में अवैध की शराब तस्करी करने वाले बदमाशों का सामना दो जगह पीसीआर से हो गया. जिसमें महिपालपुर एवं ओखला इलाके में पीसीआर ने जब इनका पीछा किया तो तस्कर स्कूटी छोड़कर फरार हो गए. पीसीआर ने दोनों ही घटनाओं में स्कूटी को अवैध शराब सहित लोकल पुलिस को सौंप दिया है. इसे लेकर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.


डीसीपी ने क्या बताया

डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार रात के समय पीसीआर की प्रखर वैन में तैनात हवलदार भंवर सिंह और कंवर सिंह अर्जुन कैंप महिपालपुर के पास गश्त कर रहे थे. उन्होंने एक स्कूटी को संदिग्ध अवस्था में देखा. स्कूटी चालक ने जब पीसीआर को देखा तो वह तेज रफ्तार से स्कूटी भगाने लगा.

पीसीआर वैन ने उसका पीछा किया. कुछ दूर जाने के बाद जब पुलिस ने उसे घेर लिया, तो वह स्कूटी छोड़कर फरार हो गया. तलाशी में स्कूटी से 260 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद हुए. इसे लेकर पीसीआर ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी. जिसके बाद वसंतकुंज नॉर्थ पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने इस बाबत एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर स्कूटी और शराब को जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है.


स्कूटी से मिली चार पेटी अवैध शराब

दूसरे मामले में रात के समय पीसीआर की प्रखर वैन में तैनात हवलदार सतीश, सिपाही योगेश और अशोक गश्त कर रहे थे. वह जब ईएसआई अस्पताल के पास पहुंचे तो, उन्होंने अवैध शराब की पेटी लेकर जा रहे एक शख्स को देखा. जो स्कूटी पर 4 पेटी अवैध शराब लेकर जा रहा था.

पीसीआर को देख वह तेज रफ्तार से भागने लगा. कुछ आगे जाने पर उसने स्कूटी को सड़क किनारे छोड़ दिया और पैदल भाग गया. इस स्कूटी की तलाशी में अवैध शराब के 200 क्वार्टर बरामद हुए हैं. इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई.

जिसके बाद मौके पर ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस पहुंची. उन्होंने इस बाबत एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर स्कूटी और शराब जब्त कर ली है. वहीं आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details