नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने 3 साल के एक लापता बच्चे को माता-पिता से मिलवाया. बच्चे से मिलने के बाद अभिभावकों के चेहरे पर खुशियां देखने लायक थी.
रोते हुए बच्चे को युवक ने पुलिस तक पहुंचाया
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, एएसआई रजनीश शर्मा और कांस्टेबल कंचन इंदु पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. उसी समय एक युवक एक बच्चे को लेकर उनके पास आया. बताया कि बच्चा काफी देर से रोते हुए इधर-उधर घूम रहा है. पुलिस टीम ने बच्चे से नाम और पता पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बता पाया. इसके बाद पीसीआर की टीम ने बच्चे को साथ लेकर माता-पिता की तलाश शुरू की.