दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

चंदर विहार: मात्र 2 घंटे में लापता बच्ची को माता-पिता से मिलवाया

दिल्ली पुलिस लगातार लापता बच्चों को ढूंढ कर उनके माता-पिता से मिलवा रही है. वहीं पीसीआर की मोबाइल पेट्रोलिंग वैन की टीम ने मात्र 2 घंटे के भीतर 5 साल की लापता बच्ची को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचाया.

Delhi PCR team handed over the missing girl to her parents
लापता बच्ची को माता-पिता से मिलवाया

By

Published : Sep 23, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली:पीसीआर की मोबाइल पेट्रोलिंग वैन की टीम ने मात्र 2 घंटे के भीतर 5 साल की लापता बच्ची को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचाया और उनके चेहरे पर खुशियां लेकर आए. डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार एएसआई जितेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल राजीव को पेट्रोलिंग के दौरान पटपड़गंज के इंदिरा कैंप पार्ट 2 से एक लापता बच्ची के मिलने की पीसीआर कॉल रिसीव हुई. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि बच्ची ठीक से अपने घर का पता नहीं बता पा रही है.

लापता बच्ची को माता-पिता से मिलवाया

बच्ची के माता-पिता को ढूंढा गया

पेट्रोलिंग टीम ने उसे अपने साथ लेकर पीए सिस्टम से अनाउंसमेंट करना शुरू किया और जब वह चन्दर विहार इलाके में पहुंचे, तो बच्ची के माता-पिता अनाउंसमेंट सुनते हुए पीसीआर वैन के पास आ गए. उन्होंने बच्ची को देखते ही पहचान लिया. जिसके बाद यह पता लगा कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ पार्क जाते समय रास्ता भटकने के कारण 2 किलोमीटर दूर निकल गई थी. इसके बाद पीसीआर की टीम ने मधु विहार पुलिस टीम की मौजूदगी में बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details