दिल्ली

delhi

कापसहेड़ा: 3 साल के खोए हुए बच्चे को पीसीआर टीम ने उसकी मां से मिलवाया

By

Published : Jan 11, 2021, 1:59 PM IST

दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान कापसहेड़ा थाना इलाके में एक तीन साल की लापता बच्चे को ढूंढ लिया है. जिसके बाद बच्चे को सुरक्षित उसकी मां को सौंप दिया.

Delhi PCR team found a 3 years missing child in Kaphashera
पीसीआर टीम

नई दिल्ली:राजधानी में दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान खोए हुए 3 साल के बच्चे को सही सलामत उसके मां के पास पहुंचा का सराहनीय कार्य किया है. पीसीआर की डीसीपी उषारंग नानी ने बताया कि कॉन्स्टेबल अमित और विजय कापसहेड़ा थाना इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे.

उसी दौरान उन्होंने सूचना मिली कि एक 3 साल का बच्चा कापासेड़ा सिग्नल लाइट पर, लावारिश हालत में मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने जब बच्चे से उसके घर का पता पूछने की कोशिश की, तो वह कुछ नहीं बता पाया.

पढ़ें:-मोहन गार्डन पुलिस ने 3 साल के बच्चे को ढूंढकर उसकी मां से मिलवाया


अनाउंसमेंट करने के साथ लोगों से की पूछताछ

जिसके बाद पीसीआर टीम ने बच्चे को अपने साथ लिया और आसपास के इलाके में पी.ए सिस्टम के जरिए अनाउंसमेंट करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की. अनाउंसमेंट सुनते ही एक महिला तुरंत पीसीआर टीम के पास पहुंची. जिसने बच्चे को देखते ही पहचान लिया, वहीं बच्चे ने भी अपनी मां की पहचान कर ली. जिसके बाद पीसीआर टीम में कापसहेड़ा पुलिस की मौजूदगी बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details