नई दिल्ली:राजधानी में दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान खोए हुए 3 साल के बच्चे को सही सलामत उसके मां के पास पहुंचा का सराहनीय कार्य किया है. पीसीआर की डीसीपी उषारंग नानी ने बताया कि कॉन्स्टेबल अमित और विजय कापसहेड़ा थाना इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे.
उसी दौरान उन्होंने सूचना मिली कि एक 3 साल का बच्चा कापासेड़ा सिग्नल लाइट पर, लावारिश हालत में मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने जब बच्चे से उसके घर का पता पूछने की कोशिश की, तो वह कुछ नहीं बता पाया.