नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केपुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक 8 साल के लापता बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचाया. जिससे बच्चे के माता-पिता के चेहरे पर खुशियां छा गईं.
परेशान हालत में मिला बच्चा
एडिशनल डीसीपी संदीप ब्याला के अनुसार, एएसआई कुलदीप सिंह, कॉन्स्टेबल अश्वनी और शिवकुमार अपने इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक बच्चा परेशान हालत में घूम रहा है.
पेट्रोलिंग टीम ने रुक कर पहले बच्चे को पानी पिलाया और फिर उससे बातचीत की. बच्चा पुलिस को अपने नाम के अलावा और कोई जानकारी नहीं दे पाया. जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने उसे अपने साथ लेकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:-खोए हुए 6 साल के बच्चे को पीसीआर टीम ने सही सलामत पहुंचाया उसके घर
ज्वालापुरी कैंप नंबर 4 में मिली बच्चे की मां
जब पेट्रोलिंग टीम 2 घंटे तक अनाउंसमेंट करते हुए ज्वालापुरी के कैंप नंबर 4 में पहुंची, तो एक महिला अनाउंसमेंट सुनकर उनके पास आई जो अपने बेटे की तलाश कर रही थी. महिला ने पुलिस के साथ अपने बेटे को देखते ही पहचान लिया और बच्चे ने भी अपनी मां की पहचान कर ली. जिसके बाद पीसीआर की टीम ने नांगलोई पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया.