नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने दिल्ली सिंघु बॉर्डर इलाके पर बाइक से शराब की तस्करी करने वाले एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शेर सिंह के रूप में हुई है जिसके पास से पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की है.
सिंघु बॉर्डर इलाके में शराब तस्कर गिरफ्तार, 150 क्वार्टर बरामद - liquor smuggling case delhi
दिल्ली में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से ज्यादा चौकस हो गई है. इसी बीच मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने सिंघु बॉर्डर इलाके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की है.
मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया
तलाशी के दौरान बरामद हुए 150 क्वार्टर
वहीं पीसीआर टीम ने भी सतर्कता दिखाते हुए उस बाइक सवार का पीछा किया और खामपुर गांव के पास उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध शराब के 150 क्वार्टर बरामद हुए.
पीसीआर टीम ने तुरंत इस मामले की जानकारी अलीपुर पुलिस को दी, जिसके बाद अलीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शेर सिंह को गिरफ्तार किया.