दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

BSF जवान को रास्ते से हटाना चाहती थी पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर चलवा दी गोली - छावला क्राइम समाचार

छावला थाना इलाके में हत्या के प्रयास के मामले स्पेशल स्टाफ ने स्टेट लेवल का जूडो प्लेयर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिक को भी हिरासत में लिया है.

delhi dwarka police special staff arrested crooks
BSF हेड कॉन्स्टेबल को मारी गोली

By

Published : Jan 4, 2021, 6:02 PM IST

नई दिल्लीः छावला थाना इलाके में हत्या के प्रयास के मामले का खुलासा करते हुए स्पेशल स्टाफ की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिक को भी हिरासत में लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुनील उर्फ सोनू और अक्षय उर्फ गोलू स्टेट लेवल का जूडो प्लेयर है. डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और स्विफ्ट कार बरामद कर ली गई है.

BSF हेड कॉन्स्टेबल को मारी थी गोली, तीन गिरफ्तार

31 दिसंबर की तड़के चलाई थी गोली

पुलिस के अनुसार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में हेड कॉन्स्टेबल के पोस्ट पर तैनात एक जवान को 31 दिसंबर को तड़के गोली मार दी गई थी. गोली उसके फेस और बांह पर लगी थी. वारदात के समय वह स्कूटी से स्टेडियम से घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान दो अज्ञात युवक उनके पास पहुंचे और उनमें से एक ने उन पर गोली चला दी.

100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच

इस मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया था. एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर हरि सिंह, दीपक, एएसआई जयवीर, उमेश आदि की पुलिस टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की और फिर पुलिस को एक राजस्थान नंबर की कार का पता चला, जो वारदात वाली जगह देखी गई थी. फिर पुलिस टीम आगे छानबीन करती हुई, मामले में सुनील उर्फ सोनू तक पहुंची और उसको गिरफ्तार किया.

गोली मारने के लिए स्विफ्ट कार में आए थे

पुलिस को उसने पूछताछ में बताया कि पीड़ित की पत्नी से उसके अवैध संबंध थी. उसी ने कहा था कि उसका पति उसकी पिटाई करता है और वह उसे पसंद नहीं करती है. वह चाहती है कि उसके पति की हत्या कर दी जाए. इसके बाद सुनील उर्फ सोनू ने दो लड़कों को हायर किया और पीड़ित के बारे में रेकी की. फिर 31 दिसंबर को तीनों स्विफ्ट कार में आए. इस दौरान एक ने हेड कॉन्स्टेबल बलजीत सिंह पर गोली चला दी.

हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी भी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने सुनील उर्फ सोनू और अक्षय उर्फ गोलू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ के बाद हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही 17 साल के नाबालिक पर जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. तीनों राजस्थान के अलवर जिला के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः-अमर कॉलोनीः कलेक्शन एजेंट से लूट के आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details