नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली की साइबर सेल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल तीनों आरोपियों पर आरोप है कि पहले यह लोग ईमेल हैक करके पीड़ित की क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले, फिर उनके परिवार के निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक लाख की फिरौती मांगने लगे.
साइबर सेल ने तीन हैकरों को किया गिरफ्तार साइबर सेल को मिली कामयाबी
बता दें कि महरौली के राजेंद्र नाम के एक युवक ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खाते से 25 हजार रुपये गायब हो गए है और उसकी क्रेडिट कार्ड का लेनदेन किया जा रहा है. साथ ही धमकी मिल रहीं है कि एक लाख रुपये नहीं दिया तो उनकी निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.
मोहम्मद अली था मास्टरमाइंड
पुलिस ने हैकरों से धोखाधड़ी में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नजफगढ़ निवासी दीपक उर्फ बिट्टू, बकरोला निवासी मोहम्मद अली और उत्तम नगर निवासी संचित सारस्वत के रूप में की गई है. वहीं पुलस को पूछताछ में पता चला है कि मोहम्मद अली ठगी का मास्टरमाइंड है.
मोबाइल नंबर निकला फर्जी
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि जिस नंबर से आरोपियों ने फोटो भेजा था वह नंबर फर्जी है और जो फोटो भेजा था वह फर्जी पहचान पत्र से लिया गया था. उसके बाद पीड़ीत के जीमेल आईडी लॉग विवरण से जानकारी ली गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार जेल भेज दिया है.