दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली कस्टम ने जब्त किया 88.5 लाख से ज्यादा का सोना, एक अरेस्ट - दिल्ली क्राइम

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चेकिंग में सोने के बार बरामद हुए हैं. जिनकी कीमत 88.5 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.

Delhi Customs officials arrested an accused with gold bar at IGI Airport
आईजीआई एयरपोर्ट

By

Published : Sep 1, 2020, 10:25 PM IST

नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री के पास से छोटे बड़े 6 गोल्ड बार बरामद किए है. जिनका वजन कुल 1 किलो 850 ग्राम है. कस्टम प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह यात्री उस दौरान पकड़ा गया, जब वह ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था.

दिल्ली कस्टम ने जब्त किया 88.5 लाख से ज्यादा का सोना

जिसके बाद अधिकारियों को इस पर शक हुआ. शक होते ही अधिकारियों ने इसे रोककर इसकी तलाशी ली और तलाशी के दौरान इसके पास से सोने के 6 बार बरामद हुए. जिनका वजन 1 किलो 850 ग्राम है. जिसकी कीमत 88 लाख 52 हजार रूपये बताई जा रही है. पूछताछ में यात्री होने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाया. उसके बाद अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.



अधिकारियों ने जब्त किया सोना

वहीं बरामद हुए सोने को कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत सोने को जब्त कर लिया है. साथ ही सेक्शन 104 के तहत के यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details