दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

उत्तम नगर पुलिस टीम ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार - डीसीपी एंटो अल्फोंस

उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम नाम रौनक है और आरोपी पर निहाल विहार थाने में भी एक मामला दर्ज है.

uttam nagar police team arrested vehicle thief
वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 10:30 AM IST

नई दिल्लीः उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की तीन स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई. द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वाहन चोर का नाम रौनक है. डीसीपी के अनुसार, एसीपी डाबरी विजेंद्र सिंह की देखरेख में पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी.

उत्तम नगर इलाके से वाहन चोर गिरफ्तार

एएसआई मनोज, हेड कांस्टेबल चंद राम और कॉन्स्टेबल देवेंद्र की टीम के द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने एक युवक को सफेद रंग की एक्टिवा पर आते हुए देखा, जिसकी नंबर प्लेट टूटी हुई थी. पुलिस टीम ने युवक को रुकने का इशारा किया, तो भागने की कोशिश करने लगा इसी बीच उसे पुलिस ने उसे धर दबोचा.

उत्तम नगर इलाके से चुराई थी स्कूटी

जब युवक से पूछताछ की गई, तो पता लगा कि यह नंबर प्लेट फर्जी है. जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी के ओरिजिनल नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया. इस दौरान पता चला कि यह स्कूटी उत्तम नगर इलाके से चोरी की गई है. इसके बाद उत्तम नगर थाने में मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वाहन चोरी के 4 मामलों का खुलासा

डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि आरोपी पर निहाल विहार थाने में भी एक मामला दर्ज है. वहीं इसके गिरफ्तारी से वाहन चोरी के 4 अन्य मामलों का खुलासा हुआ है. डीसी ने बताया कि आरोपी के पास से स्कूटी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई.

Last Updated : Jun 14, 2020, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details