नई दिल्लीः उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की तीन स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई. द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वाहन चोर का नाम रौनक है. डीसीपी के अनुसार, एसीपी डाबरी विजेंद्र सिंह की देखरेख में पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी.
एएसआई मनोज, हेड कांस्टेबल चंद राम और कॉन्स्टेबल देवेंद्र की टीम के द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने एक युवक को सफेद रंग की एक्टिवा पर आते हुए देखा, जिसकी नंबर प्लेट टूटी हुई थी. पुलिस टीम ने युवक को रुकने का इशारा किया, तो भागने की कोशिश करने लगा इसी बीच उसे पुलिस ने उसे धर दबोचा.
उत्तम नगर इलाके से चुराई थी स्कूटी