नई दिल्लीः राजधानी में क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच बिंदापुर पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले एक युवक और उसके नाबालिक साथी को पकड़ा है. आरोपी बिंदापुर इलाके में एक लड़के से मोबाइल छीन कर भाग रहे थे. पुलिस टीम ने बदमाश के पास से छीना हुआ मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है.
स्कूटी सवार स्नेचर और उसका नाबालिग साथी अरेस्ट डीसीपी के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम रोहन मिश्रा है, जो नन्हे पार्क उत्तम नगर का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि बिंदापुर थाना इलाके में एक लड़का अपने घर के बाहर खड़ा होकर फोन चला रहा था, तभी स्कूटी पर आए युवकों ने उसका फोन छीन कर भागने लगे.
फोन छीन जाने पर वह लड़का भी स्कूटी के पीछे भागा और स्कूटी के पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया. इसी बीच पीड़ित लड़के द्वारा चोर-चोर चिल्लाने की आवाज पेट्रोलिंग कर रहे हैं हेड कॉन्स्टेबल राजेश और कॉन्स्टेबल महेश ने सुनी. जिसके बाद पेट्रोलिंग ने स्कूटी सवार का पीछा किया और उसे पकड़ लिया.
पूछताछ में पता लगा कि स्कूटी चालक नाबालिग है, जबकि जिस युवक को पीड़ित लड़के ने पकड़ा था वह अभी-अभी बालिग हुआ है. पेट्रोलिंग स्टाफ ने इस बात की जानकारी बिंदापुर थाने में दी, जिसके बाद बिंदापुर पुलिस ने आरोपी रोहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.