दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

ओखला थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार - एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश

कंट्री मेंड पिस्टल के साथ ओखला थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई. आरोपियों की पहचान शमशाद और मोहमद करीम उर्फ राजा के रूप में हुई है.

okhla police arrested two crooks
ओखला बदमाश

By

Published : Jul 5, 2020, 4:09 AM IST

नई दिल्लीः साउथ ईस्ट दिल्ली स्थित ओखला पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कंट्री मेड पिस्टल और एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शमशाद और मोहमद करीम उर्फ राजा के रूप में हुई है. वहीं इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 15 अन्य मामले सुलझाने का दावा किया है.

एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि ओखला थाने के पुलिस टीम ने 3 जुलाई को रात तकरीबन 9:00 बजे मोहम्मद करीम उर्फ राजा को हिरासत में लिया. इस दौरान जांच किया, तो उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुआ. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं 3 जुलाई को ही शाम तकरीबन 7:30 बजे एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक आरोपी शमशाद को पकड़ा गया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details