नई दिल्लीः छावला थाना इलाके में एक नाबालिग टिक-टॉक स्टार को बंदूक की नोक पर धमकाने और उसकी पिटाई करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई को द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने अंजाम दिया है. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम भूपेंद्र मान है.
टिक-टॉक स्टार को पीटने वाला बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ जारी - DCP Dwarka Anto Alphonse
कुछ दिन पहले छावला थाना इलाके में एक नाबालिग को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था. छानबीन करते हुए द्वारका स्पेशल पुलिस स्टाफ की टीम आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
![टिक-टॉक स्टार को पीटने वाला बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ जारी dwarka special police staff arrested criminal with arms](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7553926-thumbnail-3x2-am.jpg)
डीसीपी ने बताया कि आरोपी पहले भी कार जैकिंग के मामले में शामिल रहा है. आरोपी के पास से पुलिस टीम ने एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. डीसीपी ने बताया कि नजफगढ़ इलाके में रहने वाले एक नाबालिक की छावला थाना इलाके में पिटाई का वीडियो सामने आया था. छावला थाने में इस बदमाश के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी.
मामले की छानबीन के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम को लगाया गया था. ऑपरेशन सेल के एसीपी जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र, रंजीव, सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल कुलभूषण और जितेंद्र की टीम ने भूपेंद्र मान को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.