दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

बड़े भाई को देखते-देखते छोटे ने भी शुरू की चोरी, गिरफ्तार - कॉन्स्टेबल प्रदीप

द्वारका पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. बताया गया है कि झपटमार अपने बड़े भाई को देखते-देखते खुद भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया.

delhi crime: dwarka police arrested snatcher during patrolling
द्वारका स्नेचर

By

Published : Jun 18, 2020, 12:59 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक ऐसे झपटमार को गिरफ्तार है, जो अपने बड़े भाई को देखते-देखते खुद भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया. साथ ही राह चलते लोगों से स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगा.

द्वारका पुलिस ने स्नैचर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इसके पास से छीना वह मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए झपटमार का नाम फरमान है, जो उत्तम नगर के हस्तसाल विहार का रहने वाला है.

डीसीपी ने बताया कि डाबड़ी एसीपी विजेंद्र सिंह के निर्देश पर में उत्तम नगर एसएचओ राजकुमार की देखरेख में कॉन्स्टेबल प्रदीप उत्तम नगर शमशान घाट पार्क के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान कॉन्स्टेबल प्रदीप ने देखा कि कुछ लोग एक युवक के पीछे पकड़ो-पकड़ो कहते हुए भाग रहे थे.

इस दौरान कॉन्स्टेबल प्रदीप ने कुछ दूर पीछा करने के बाद उस युवक को पकड़ लिया. लोगों ने कॉन्स्टेबल प्रदीप को बताया कि यह एक झापटमार है और अभी-अभी एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर भाग रहा था. युवक की तलाशी लेने पर, उसके पास से एक विवो मोबाइल बरामद हुआ, जो उसने किसी राजकुमार नाम के व्यक्ति से छीना था.

पूछताछ में यह बताया

पुलिस ने झपटमार को गिरफ्तार कर, इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पूछताछ के दौरान झपटमार ने बताया कि वह शराब का लती और बेरोजगार है. अपनी इस लत को पूरा करने के लिए चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है. झपटमार ने यह भी बताया कि उसकी मम्मी लोगों के घरों में नौकरानी का काम करती है.

झपटमार ने बताय कि उसके पिता एक बीमारी से ग्रसित होने की वजह से घर पर ही रहते हैं. इसके अलावा उसके दो भाई और भी हैं, जिसमें से उसका एक भाई बेरोजगार है और दूसरा भाई उत्तम नगर थाने से बैड कैरेक्टर घोषित है. जिसे देखकर वह खुद भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details