दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

जाली दस्तावेज पर देहरादून में प्रॉपर्टी बेचने के मामले में पांच गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने धोखाधड़ी के आरोप में मस्टरमाइंड सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी जाली दस्तावेजों के साथ देहरादून में जमीन बेचने के मामले में शामिल थे.

delhi crime branch team arrested five people for fraud
दिल्ली क्राइम ब्रांच गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2020, 6:35 PM IST

नई दिल्लीःक्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो जाली दस्तावेजों के साथ देहरादून में जमीन बेचने के मामले में शामिल थे. इस मामले में गैंग के मास्टरमाइंड सहित पांच सदस्य गिरफ्तार हुए, जिनकी पहचान विनोद कुमार थापा, सुदर्शन अश्वल, दिनेश चंद रमोला, साजिद उर्फ अश्वल अली और राजेंद्र शर्मा के रूप में हुई है.

प्रॉपर्टी बेचने के मामले में पांच गिरफ्तार

डीसीपी राकेश पवेरिया के अनुसार, रविंद्र कलेर नाम के व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था जिसमे उसने बताया कि विनोद थापा ने उसे देहरादून में जाली दस्तावेजों पर जमीन बेचकर उससे 2 करोड़ रुपये ले लिए. मामले की छानबीन करने पर पुलिस को पता लगा कि प्रॉपर्टी सुदर्शन अश्वल के नाम पर बेची गई है. परंतु वह इस प्रॉपर्टी का अकेला मालिक नहीं है और ना ही उसने एनओसी लेने के बाद दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं.

पीड़ित को हिस्सेदार बनने का दिया था झांसा

उस बैंक की डिटेल निकाली गई जिसमें पीड़ित ने रुपये ट्रांसफर किए गए थे और फिर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि प्रॉपर्टी के दूसरे हिस्सेदार दिनेश चंद रमोला और साजिद नहीं है और विनोद कुमार थापा ने पीड़ित को यह कहकर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए फसाया था कि वह खुद प्रॉपर्टी का आधा हिस्सेदार बनेगा परंतु ऐसा नहीं हुआ.

प्रॉपर्टी के दस्तावेज और फॉर्च्यूनर कार बरामद

इनके पास से डील से जुड़े दस्तावेज, धोखाधड़ी किए गए रुपयों से खरीदी गई फॉर्च्यूनर कार और प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए. फिलहाल पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details