नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि जैसे-जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख पास आती जा रही है. वैसे-वैसे दिल्ली में शराब तस्करी करने वाले तस्कर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. जिन्हें रोकने के लिए एसआई महेश, एएसआई देवेंद्र, कंवर सिंह, रमेश, हेड कांस्टेबल राजकुमार, हरिओम, कॉन्स्टेबल आकाश, रविदत्त और नरेंद्र की टीम NH8 पर चेकिंग कर रही थी.
दिल्ली: चुनाव के लिए ला रहा था शराब, पुलिस ने तस्कर को दबोचा - smuggler in delhi
पुलिस टीम को एक मारुति कार के बारे में सूचना मिली जो अवैध शराब की बड़ी खेप को दिल्ली रहा था. पुलिस टीम ने तुरंत NH8 पर ट्रैप लगाया और गाड़ी के आने का इंतजार किया. जिसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी को देखते हुए उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी ना रोकते हुए वहां से बच निकलने की कोशिश की.
'जानकारी मिलने पर लगाया ट्रैप'
तभी पुलिस टीम को एक मारुति कार के बारे में सूचना मिली जो अवैध शराब की बड़ी खेप को दिल्ली रहा था. पुलिस टीम ने तुरंत NH8 पर ट्रैप लगाया और गाड़ी के आने का इंतजार किया. जिसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी को देखते हुए उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी ना रोकते हुए वहां से बच निकलने की कोशिश की.
गिरफ्तार कर जब्त की शराब
लेकिन अलग पुलिस टीम ने तुरंत उसको दबोच लिया और और उसकी तलाशी लेकर उसके पास से शराब की बड़ी खेप जब्त की. शराब तस्कर की पहचान साहिल बगरी के रूप में हुई है, जो हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है.