नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार थाना के अंतर्गत पुलिस ने नाले से एक युवक के शव को बरामद किया है. जिसकी पहचान जफरुद्दीन के रूप में हुई है, जफरुद्दीन 5 जुलाई से लापता था. जिसके बाद गुरूवार के दिन उसका शव पुलिस ने नाले से बरामद किया है.
पुलिस ने नाले से एक युवक के शव को बरामद किया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है. वहीं, गुस्साए परिवार वालों ने शाहदरा डीसीपी कार्यालय का भी घेराव किया और कार्रवाई ना होने पर जमकर हंगामा किया.
5 जुलाई से लापता था मृतक
जानकारी के मुताबिक जफरुद्दीन अपने परिवार के साथ ईस्ट आजाद नगर में रहता था, जो पेशे से जफरुद्दीन मोटर मैकेनिक का काम करता था. जफरुद्दीन 5 जुलाई को घर से काम पर निकला था, लेकिन शाम को घर वापस नहीं लौटा.
मृतक की पत्नी ने बताया कि शाम को केवल फोन पर बात हुई थी. जिसमें मृतक जफरुद्दीन ने बताया था कि मैं देर से आऊंगा, जिसके बाद दोबारा फोन पर कोई भी बात नहीं हुई. जिसके बाद से ही मृतक जफरुद्दीन लापता था. परिवार ने मामले की सूचना वेलकम पुलिस थाना को दी. लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई भी कार्रवाई नहीं की.
परिजनों को है मृतक की हत्या का शक
परिवार का आरोप है कि जफरुद्दीन की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी थी, लेकिन समय रहते जफरुद्दीन का पता लगाने में पुलिस असमर्थ रही और गुरूवार के दिन उसका प्रीत विहार नाले से शव बरामद हुआ है.
परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो, जफरुद्दीन की जान बच सकती थी. इसके पीछे किसका हाथ है, यह पुलिस की जांच से ही साफ हो पाएगा.
परिजनों ने डीसीपी दफ्तर का किया घेराव
वहीं मामले में कार्रवाई ने होने से गुस्साए परिवार वालों ने शाहदरा डीसीपी ऑफिस का घेराव किया और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस से मामले में कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए और कल पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को जफरुद्दीन का शव सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन परिवार को दिया है.