दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: गायब हुए युवक का झाड़ी में मिला शव - नोएडा पुलिस

नोएडा के सेक्टर 32 नाले की झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई जुट गई है. युवक के दो साथियों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

Dead body of a man found in bush in Noida Sector 24
झाड़ी में मिला युवक का शव.

By

Published : Oct 23, 2020, 8:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 32 स्थित एक नाले की झाड़ियों में एक युवक का शव मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

झाड़ी में मिला युवक का शव.

वहीं आपको बता दें कि जिस युवक का शव मिला है. वह गुरुवार को अपने दो अन्य साथियों के साथ अपनी कार से सेक्टर 32 आया हुआ था और अचानक गायब हो गया. उसके गायब होने की सूचना उसके दोस्तों ने उसके घर पर जाकर दी. जिस पर उसके परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने काफी देर तक क्षेत्र में युवक की तलाशी की, पर उसका कोई पता नहीं चला और फिर उसका शव नाले के पास से बरामद हुआ है.

पुलिस ने दो साथियों को लिया हिरासत में

इस संबंध में पुलिस ने मृतक के भाई के जरिए दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसके दोनों साथी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी हुई है.

नाले की झाड़ी में मिला युवक का शव

पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 32 के नाले की झाड़ियों के पास एक शव मिला है. सूचना पर थाना सेक्टर 24 पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव की पहचान अशोक उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र हरवीर निवासी सेक्टर 9 झुग्गी झोपड़ी नोएडा के रूप में हुई है. मृतक के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे, मृतक के शव को पंचायतनामा की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया , साथ ही अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा कहना

युवक के गायब होने और उसके शव मिलने के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि युवक का शव नाले के पास से मिला है. प्रथम दृष्टया किसी प्रकार की बाहरी चोट शरीर पर नहीं पाई गई है. मृतक के भाई ने इस संबंध में तहरीर दी है, उसके दोनों साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details