नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाःदनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर के पास संदिग्ध हालत में एक वृद्ध का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बताया गया कि बिलासपुर के पास पलड़ा झलड़ा गांव स्थित वृद्ध आश्रम में 28 फरवरी को मृतक सोरन सिंह अपनी पत्नी कंचन देवी के साथ आए थे.
आश्रम से 300-400 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में आज उनकी डेड बॉडी बरामद हुई है. जांच से प्रथम दृष्टया यह ज्ञात हुआ कि वह अपनी पत्नी को अक्सर गाली-गलौज कर दिया करते थे. 2 तारीख को भी जब वह गाली गलौज कर रहे थे, तो आश्रम के लोगों ने उनको रोका धक्का-मुक्की में संभवत गिर गए थे और उसी चोट के कारण उनकी मृत्यु होना प्रतीत हो रही है. वहीं बाद में उनके शव को खेतों में फैंक दिया गया.