नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के रूपवास गोल चक्कर के पास से चेकिंग के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 4 चोरी के ई-रिक्शा भी बरामद किए हैं. पकड़ गए अभियुक्त मनोज पुत्र रामकुमार सैनी, अशफाक पुत्र खलील और गुलामे मुश्तफा पुत्र जमालुद्दीन हैं.
ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के रूपवास गोल चक्कर के पास से चेकिंग के दौरान 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो गौतमबुद्ध नगर से चोरी किये गए ई-रिक्शे को हरियाणा और हरियाणा में चोरी किए ई-रिक्शा को दिल्ली और नोएडा में बेचते थे.
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय चोर हैं. इन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ ही दिल्ली और हरियाणा में भी चोरी की कई वारदातें को अंजाम दिया है. इनके खिलाफ हरियाणा, दिल्ली और नोएडा के कई थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास है.
पुलिस का कहना
अंतरराज्यीय चोरों के संबंध में थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि ये गौतमबुद्ध नगर से चोरी किए गए ई-रिक्शे को हरियाणा में और हरियाणा में चोरी किए ई-रिक्शा को दिल्ली और नोएडा में बेचते हैं. इन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इसकी जांच की जा रही है. वहीं तीनों ही आरोपियों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है.