दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया 6 साल से फरार डकैत - DCP Bhishma Singh

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने 6 साल से फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो 2014 में गोविंदपुरी थाना इलाके में एक लूट की वारदात में शामिल था.

dacoit arrested by crime branch of delhi
दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने एक डकैत को गिरफ्तार किया

By

Published : Nov 9, 2020, 8:51 PM IST

नई दिल्ली:क्राइम ब्रांच स्टार्स 2 की पुलिस टीम ने 6 साल से फरार चल रहे एक डकैत को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान राहुल गुप्ता के रूप में हुई और यह संगम विहार इलाके का रहने वाला है.

दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने एक डकैत को गिरफ्तार किया
डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार 2014 में गोविंदपुरी थाना इलाके में 5 बदमाशों ने एक युवक को चाकू से घायल कर उससे लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद गोविंदपुरी पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि पांचवा आरोपी पुलिस से बचकर फरार हो गया था और तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी.

टीम ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच को इस बदमाश के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद इंस्पेक्टर दिनेश की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर अरुण सिंधु, हवा सिंह, अर्जुन, एएसआई सुभाष चंद, चंद्रप्रकाश और हेड कॉन्स्टेबल अवधेश की टीम ने इसके ठिकाने पर छापेमारी कर इसे गिरफ्तार कर लिया.



पहले से तीन मामले दर्ज

जानकारी के अनुसार यह पहले भी तीन मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. परंतु जेल से बाहर आने के बाद यह फिर से लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने लगा. इस पर गोविंदपुरी और मालवीय नगर थाना में पहले से तीन मामले दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details