दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

डाबड़ीः पेट्रोलिंग के दौरान दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार - डाबड़ी पुलिस ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

डाबड़ी पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. आरोपियों की पहचान दीपक और आकाश के रूप में हुई है. एक आरोपी चोरी और स्नेचिंग की करीब 20 वारदातों में शामिल रहा है.

dabari police arrested two auto lifter
डाबड़ी ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

By

Published : Dec 6, 2020, 4:52 PM IST

नई दिल्लीः डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए दोनों ऑटो लिफ्टर की पहचान दीपक और आकाश के रूप में हुई है. आरोपी दीपक पहले भी चोरी लूटपाट और स्नैचिंग की 20 वारदातों में शामिल है. पुलिस टीम ने इनके पास से दो बाइक भी बरामद की है.

डाबड़ी से दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार डाबड़ी एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर लाल बहादुर हेड कॉन्स्टेबल कविराज और कॉन्स्टेबल ज्ञानचंद रात के समय पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक पर दो युवकों को घूमते हुए देखा. गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों वहां से भागने लगे, जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया.

बरामद हुई चोरी की दो बाइक

पूछताछ में वह कोई जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने उनके पास से मिली बाइक की जांच की, तो वह भी चोरी की निकली. जो द्वारका नॉर्थ थाना इलाके से चुराई गई थी. इसके अलावा पुलिस ने इनके ठिकाने से चोरी की एक और बाइक बरामद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details