नई दिल्ली:डुप्लीकेट एटीएम से नकदी निकाल कर ठगी करने वाली एक आरोपी को दक्षिणी जिला पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी आरिफ खान के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 6 एटीएम कार्ड, 26300 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आसिफ कमीशन के आधार पर अन्य आरोपी असफाक के लिए बैंक एटीएम से रुपये निकालने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि फर्जी पते पर बनाए गए बैंक अकाउंट से नकदी निकालने की कई घटनाएं सामने आई थी. जिसके बाद साइबर सेल के इंस्पेक्टर अजीत कुमार की टीम ने मामलों की जांच के लिए कुछ संदिग्ध एटीएम को निगरानी में रखा, जहां से लगातार नगदी निकाली जा रही थी. रविवार को प्रमोद महाजन मार्ग पर स्थित आईडीबीआई बैंक के पास तैनात सादी वर्दी में पुलिसकर्मी को एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया.