नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के साइबर सेल की टीम ने चीटिंग के मामले में मोहम्मद अकरम अली को गिरफ्तार किया है. जो शाहीन बाग का रहने वाला है. बता दें कि डिफेंस कॉलोनी में एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने मेल के जरिए उससे पासवर्ड ले लिया और बहानेबाजी करके उसे 1,40000 रुपये ट्रांसफर करवा लिया.
16 ATM कार्ड, 32 चेक बुक और 25 पासबुक बरामद
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब उसने आरोपियों से पैसा वापस मांगा तो उन लोगों ने पैसा वापस नहीं किया. वहीं पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद साइबर सेल ने इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी मोहम्मद अकरम अली के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, 32 चेक बुक और 25 पासबुक बरामद की है.