नई दिल्लीः इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने सोने की तस्करी करने वाले यात्री को पकड़ा है. जिसके पास से सोने के चार कटपीस बरामद हुए हैं, जिसका वजन 1305 ग्राम है.
IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त किया 59 लाख का सोना - आईजीआई एयरपोर्ट सोना तस्करी न्यूज
ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक होने पर दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने सोने की तस्करी करने वाले यात्री को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से सोने के चार कटपीस बरामद हुए हैं.
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार यात्री द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को एक शख्स पर शक हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने उसे रोक कर सामान की तलाशी ली. जिस दौरान इसके पास से सोने के चार कट पीस मिले, जिनका वजन 1305 ग्राम है और उनकी कीमत 59 लाख 59 हजार रुपये है.
पूछताछ में यात्री ने बताया कि पहले भी सोने और अन्य सामानों की स्मगलिंग कर चुका है. कस्टम अधिकारियों ने तुरंत यात्रियों कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया, जबकि बरामद हुए सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया