नई दिल्ली:दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल -3 पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से दिल्ली आए एक भारतीय हवाई यात्री को 1255 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
IGI एयरपोर्ट: कस्टम ने पकड़ा 44 लाख से ज्यादा का सोना - IGI एयरपोर्ट
जिसके बाद अधिकारियों ने यात्री को रोककर उसकी और उसके सामान की जांच की. जिसमें यात्री के पास मिले मिनी आइस क्यूब मेकर के कंडेनसर के अंदर से सोने के दो बोल्ट बरामद हुए. जिसकी कीमत 44 लाख 69 हजार है.
ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ
कस्टम के एडिशनल कमिश्नर जयंत सहाय के अनुसार जब यात्री द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस किया गया, तो कस्टम अधिकारियों को उसपर को शक हुआ.
यात्री से बरामद हुआ सोना
जिसके बाद अधिकारियों ने यात्री को रोककर उसकी और उसके सामान की जांच की. जिसमें यात्री के पास मिले मिनी आइस क्यूब मेकर के कंडेनसर के अंदर से सोने के दो बोल्ट बरामद हुए. जिसकी कीमत 44 लाख 69 हजार है.
सोने को जब्त कर यात्री को किया गिरफ्तार
कस्टम ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 तहत जब्त कर लिया. जबकि को सेक्शन 104 के तहत यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.