दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

IGI एयरपोर्ट: साढ़े सात लाख से अधिक का मारिजुआना जब्त, कस्टम ने किया बरामद - एनडीपीएस एक्ट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने एक कोरियर से 484 ग्राम मारिजुआना जब्त किया है. जिसकी कीमत तकरीबन 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है.

custom seized marijuana at IGI airport delhi
मारिजुआना

By

Published : Sep 4, 2020, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के आईजीआई एयरपोर्ट के न्यू कोरियर टर्मिनल पर दिल्ली कस्टम की प्रीवेंटिव टीम ने एक कोरियर को पकड़ा है. जिसमें 484 ग्राम मारिजुआना की तस्करी की जा रही थी.

कस्टम ने जब्त किया मारिजुआना

कंस्ट्रक्शन किट में छिपाया था मारिजुआना

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस पार्सल के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने पार्सल को खोल कर देखा, तो पार्सल के अंदर एक पैकेट में मारिजुआना भरा हुआ था. पैकेट में भरे 484 ग्राम मारिजुआना की कीमत साढ़े सात लाख रुपये से भी अधिक बताई गई है.


जब्त किया गया मारिजुआना

कस्टम अधिकारियों ने बरामद किए गए मारिजुआना को एनडीपीएस एक्ट के तहत तुरंत जब्त कर लिया और अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है. जिसके नाम पर यह पार्सल भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details