नई दिल्ली/नोएडाः यूपी एसटीफ की नौहझील-मथुरा हाईवे के पास मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश की मौत हो गई. मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पुलिस ने बदमाश को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बदमाश की पहचान अनिल उर्फ अमित के रूप में हुई है.
नोएडाः पुलिस मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी बदमाश - नोएडा मुठभेड़ बदमाश ढेर
नोएडा यूनिट की यूपी एसटीफ को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया है. बदमाश की पहचान अनिल के रूप में हुई है.
![नोएडाः पुलिस मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी बदमाश crooks killed in police encounter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9322598-thumbnail-3x2-ama.jpg)
जानकारी में आया है कि अनिल हाइवे पर लूट डकैती के साथ दुष्कर्म के मामलों में वांछित था और उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. 20 जनवरी 2020 को अनिल ने ही अपने साथियों के साथ केएमपी पलवल रोड पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट की थी.
इस संबंध में यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मरने वाला बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है. डकैती और रेप जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है. हाईवे पर होने वाली ज्यादातर लूट और डकैती की वारदातों में यह शामिल रहा है. मथुरा, पलवल और अलीगढ़ में इसके ऊपर करीब 8 संगीन मामले दर्ज हैं.