नई दिल्ली:दिल्ली के द्वारका पुलिस ने आधे दर्जन मामलों में शामिल एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इसके पास एक कंट्री मेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
बदमाश जा रहा था वारदात को अंजाम देने
नई दिल्ली:दिल्ली के द्वारका पुलिस ने आधे दर्जन मामलों में शामिल एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इसके पास एक कंट्री मेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
बदमाश जा रहा था वारदात को अंजाम देने
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार पुलिस टीम को बदमाश के बारे में सूचना मिली थी कि यह रात के समय पिस्टल लेकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. जिस पर पुलिस ने समय रहते ही बदमाश को दबोच लिया..
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इंफॉर्मेशन मिलने के बाद पुलिस टीम ने इसे ट्रैप लगाकर छावला गांव से उस समय पकड़ा, जब वह स्कूटी से जा रहा था.
बदमाश पर पहले से दर्ज है 6 मामले
पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सुमित उर्फ मोनू बताया, जो छावला गांव का ही रहने वाला था. साथ ही उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसके ऊपर चोरी, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के 6 मामले पहले से ही दर्ज है. पुलिस ने इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.