नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः दादरी थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले से 1 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है और अपने गैंग के साथ मिल कर बंद घरों को निशाना बनाता है. अगर कोई विरोध करता है, तो उसके ऊपर हमला भी किया जाता है.
ग्रेटर नोएडाः एक दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल बदमाश गिरफ्तार - ADCP Vishal Pandey
दादरी थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक सेंट्रो कार भी मिली है, जिसमें से भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद हुए हैं.
![ग्रेटर नोएडाः एक दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल बदमाश गिरफ्तार crooks arrested by dadri police centro car and goods seized](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7854285-thumbnail-3x2-am.jpg)
ग्रेटर नोएडा बदमाश
ग्रेटर नोएडा से शातिर बदमाश गिरफ्तार
दादरी थाना पुलिस द्वारा ग्राम घोड़ी बछेड़ा गोल चक्कर के पास अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक सेंट्रों कार भी बरामद की गई है. वहीं गाड़ी में चोरी के सामान भरे हुए हुए थे, जिसे जब्त कर लिया गया है.
एडीसीपी विशाल पांडेय ने कहा कि बदमाश गैंगस्टर एक्ट का आरोपी है और दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी पर करीब 17 संगीन मामले दर्ज हैं. आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में एनसीआर के अन्य थानों से पता किया जा रहा है.