नई दिल्ली:लॉकडाउन में आपराधिक घटनाएं जरूर कम हो गई है, लेकिन लूट और स्नैचिंग के मामले अभी भी सामने आ रहें है. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके का है , फल बेच कर घर लौट रहे रेहड़ी वाले के साथ बदमाशों ने लूटपाट की. उसके विरोध करने पर चाकू से हमला कर कैश और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.
लॉकडाउन: नहीं थम रही आपराधिक घटनाएं, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे हुई लूट
लॉकडाउन में आपराधिक घटनाएं जरूर कम हो गई है, लेकिन लूट और स्नैचिंग के मामले अभी भी सामने आ रहें है. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके का है , फल बेच कर घर लौट रहे रेहड़ी वाले के साथ बदमाशों ने लूटपाट की.
लूट कर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए जब एक राहगीर ने कोशिश की तो बदमाशों ने उसे भी चाकू मारने की धमकी दी और फरार हो गए. हालांकि जाकिर ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है. जाकिर बिना कर्फ्यू पास के ही फल बेच रहा था. उसे डर है कि पुलिस के पास जाने से वह और लफड़े में पड़ जाएगा इसलिए उसने पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की है.
पुलिस पर सवाल
लूट की इस वारदात से पुलिस पर भी सवाल उठ रहा है. लॉकडाउन में सिर्फ कर्फ्यू पास से ही लोगों को निकलने की इजाजत है. फिर बदमाश कैसे सड़कों पर घूम कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जबकि जगह-जगह लॉकडाउन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा है, साथ ही चेकिंग भी की जा रही है.