दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

डाबड़ी: चोरी की बाइक और बटनदार चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार - डाबड़ी थाना की पुलिस

डाबड़ी पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू बरामद किया है.

criminal arrested with bike and knife in Dabri delhi
डाबड़ी पुलिस

By

Published : Jan 2, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी केडाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू बरामद किया है. इसकी पहचान विशाल के रूप में हुई है जो चाणक्य प्लेस का रहने वाला है.

चोरी की बाइक और बटनदार चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार
सागरपुर थाना इलाके से चुराई गई बाइक बरामद
डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, डाबड़ी थाना एसएचओ हेमंत कुमार की देखरेख में कॉन्स्टेबल कृष्ण और देवेंद्र तमिल एनक्लेव के छठ पूजा पार्क के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने एक युवक को संदेहास्पद हालत में बाइक से भागते हुए देखा. इस पर पुलिस टीम ने कुछ दूरी तक पीछा करते हुए उसे धर दबोचा और जब भागने का कारण पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया. जांच में पुलिस को पता लगा कि बाइक सागरपुर थाना इलाके से चुराई गई है और इसकी तलाशी में एक बटनदार चाकू भी बरामद किया गया.
अलग-अलग थानों मेंबदमाश पर दर्ज हैं 3 मामले
इसके बाद डाबड़ी थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, इसके ऊपर द्वारका साउथ, जनकपुरी और नजफगढ़ थाना में तीन मामले दर्ज हैं जिसके बाद पुलिस टीम आगे की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details