नई दिल्ली:राजधानी में बढ़तेक्राइम को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तीन मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद हुई. इसकी पहचान सनी उर्फ रवि के रूप में हुई है.
न्यू अशोक नगर: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 7 मामलों में शामिल झपटमार - एसीपी वीकेपीएस यादव
दिल्ली में झपटमारी और लूट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तीन मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
झपटमारी का सामान बरामद
जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने गाजीपुर अंडरपास के पास अपने साथी राजीव के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार, इस पर अलग-अलग थानों में 7 मामले दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तारी से गाजीपुर थाने में दर्ज एक मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस टीम अब इससे पूछताछ कर वारदात में शामिल इसके साथी की तलाश कर रही है.