दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

न्यू अशोक नगर: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 7 मामलों में शामिल झपटमार

दिल्ली में झपटमारी और लूट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तीन मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

Crime branch team arrested a snatcher in New Ashok Nagar
क्राइम ब्रांच

By

Published : Nov 10, 2020, 4:53 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में बढ़तेक्राइम को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तीन मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद हुई. इसकी पहचान सनी उर्फ रवि के रूप में हुई है.

क्राइम ब्रांच की टीम ने न्यू अशोक नगर में एक स्नैचर को गिरफ्तार किया
डीसीपी राकेश पवेरिया के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम को यह जानकारी मिली थी कि एक झपटमार न्यू अशोक नगर के समर विला पब्लिक स्कूल के पास छीने गए मोबाइल फोन बेचने आने वाला है. इस सूचना पर एसीपी वीकेपीएस यादव की देख-रेख में इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा की टीम ने ट्रैप लगाया और झपटमार को धर दबोचा.

झपटमारी का सामान बरामद

जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने गाजीपुर अंडरपास के पास अपने साथी राजीव के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी के अनुसार, इस पर अलग-अलग थानों में 7 मामले दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तारी से गाजीपुर थाने में दर्ज एक मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस टीम अब इससे पूछताछ कर वारदात में शामिल इसके साथी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details