नई दिल्ली: उड़ीसा से गांजा लाकर उसे दिल्ली में सप्लाई करने वाले दो तस्करों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान चंदन शाह और कृष्ण देव राय के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से 950 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 3.5 करोड़ रुपए बताई गई है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक टेंपो और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.
तीन करोड़ रुपये कीमत का गांजा बरामद अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गैंग को लेकर काम कर रही थी. हाल ही में इंस्पेक्टर शिव दर्शन की टीम को सूचना मिली कि नांगलोई में रहने वाला चंदन उड़ीसा से गांजा लाकर उसे दिल्ली में सप्लाई करता है. इस काम में कृष्ण नामक शख्स उसकी मदद करता है. इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह की देखरेख में एक टीम ने नांगलोई इलाके में छापा मारकर चंदन शाह और कृष्ण देव राय को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास मौजूद टेंपो से 950 किलो गांजा बरामद किया गया है. यह गांजा चंदन का बताया गया है. उड़ीसा से लेकर आता था गांजा
पूछताछ के दौरान कृष्ण देव ने पुलिस को बताया कि वह बिहार का रहने वाला है. वह पहले मजदूरी करता था. लगभग एक साल पहले उड़ीसा के रहने वाले मुन्ना से उसकी पहचान हुई. उसने उसे गांजे के धंधे में शामिल कर लिया. उसके 9 बच्चे हैं और सभी बेरोजगार हैं. इसलिए वह गांजा सप्लाई करने लगा. उड़ीसा से टेम्पो में गांजा लाकर वह उसे चंदन को सप्लाई करता था. पुलिस को झांसा देने के लिए चंदन ने टेंपो पर कोविड-19 सेवा का स्टिकर लगा रखा था. इसकी वजह से उनकी गाड़ी की ज्यादा जगह जांच नहीं होती थी.
चंदन के लिए करता था तस्करी
गिरफ्तार किया गया कृष्णदेवराय पांचवी कक्षा तक पढ़ा है. वह उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली में चंदन को देता था. वह गांजे को टेम्पो में छुपा कर लाता था. यह टेम्पो अर्जुन नामक शख्स चलाता था जो यूपी के बलिया का रहने वाला है. दूसरा आरोपी चंदन शाह नांगलोई का रहने वाला है. उसकी दो पत्नी है. उसकी पहली पत्नी बिहार में जबकि दूसरी दिल्ली में रहती है. बरामद टेम्पो का मालिक चंदन है. वह आगे गांजे की सप्लाई करता था.